शहरभर में सोशल डिस्टेंसिंग ध्वस्त
मेरठ, संवाददाता। व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जिले के कुछ बाजार सशर्त खोलने की अनुमति दी गई। मगर, इन बाजारों के खुलते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते बाजार खुलने के पहले ही दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। ऐसे हालात में कोरोना की जंग में विजय हासिल करने के प्रशासन के सपने पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
बताते चलें कि डीएम अनिल ढींगरा द्वारा जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के अनुरोध पर जिले में कंटेनमेंट जोन से बाहर के बाजारों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई थी। डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को इन बाजारों में कमांडर की भूमिका सौंपते हुए नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे। सुबह नौ से रात नौ बजे तक व्यापारियों को बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और शासन द्वारा निर्धारित लॉक डाउन की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ ही दुकान खोलने की अनुमति दी गई। मगर शनिवार की सुबह से ही बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहमद रोड, दिल्ली रोड और बेगमपुल सहित शहर के कई इलाकों में दोपहर तक सड़कों पर जाम के हालात बने रहे। जिसके चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। हैरत की बात रही कि इस दौरान पुलिस का कहीं नामोनिशान नहीं था।