मेरठ, संवाददाता। यूं तो जिले की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे किए जा रहे, परंतु वो दावे उस समय फिसड्डी साबित हो रहे है जब उनकी हकीकत सामने आ रही है।
दरअसल, मवाना कस्बे के अशोक मोहल्ले का रहने वाला आसिफ कपड़े का कारोबार करता था। आसिफ के भाई साजिद के अनुसार शुक्रवार की सुबह आसिफ दूध लेने गया था। इसके कुछ देर बाद वह भैंसा रोड स्थित मैदान में बेहोश मिला। पुलिसकर्मियों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे साजिद ने 108 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना दी। साजिद का आरोप है कि एंबुलेंस का चालक उसे बार-बार कॉल करके तरह-तरह के सवाल पूछता रहा। नतीजा यह रहा कि मवाना सीएचसी से घटनास्थल तक का 10 मिनट का रास्ता एंबुलेंस चालक ने आधे घंटे में तय किया। उधर, आसिफ को सीएचसी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई ने एंबुलेंस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, मवाना सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर सतीश भास्कर ने इस मामले में जांच की बात कही है।
दस मिनट की दूरी आधे घंटे में की पूरी