मेरठ, संवाददाता। सोमवार को मवाना पुलिस के उस समय हाथ-पांव फूल गए, जब एक डॉक्टर ने थाने में अपने पांच वर्षीय पुत्र के अपहरण की सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को उसकी मां अपने साथ दिल्ली स्थित अपने मायके ले गई है। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
दरअसल, कस्बे में हस्तिनापुर रोड पर डॉ हरीश का कुसुम मेमोरियल हॉस्पिटल है। इंस्पेक्टर मवाना ने बताया कि रविवार को डॉ हरीश की पत्नी प्राची के भाई राजू के पुत्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्राची दिल्ली स्थित अपने भाई के घर जाने की जिद कर रही थी। मगर, डॉ हरीश ने कोरोना के कारण खराब हालात को देखते हुए इंकार कर दिया। सोमवार की सुबह डॉ हरीश मॉर्निंग वॉक पर गए थे। इसी दौरान प्राची अपने पांच वर्षीय पुत्र माधव को साथ लेकर बिना बताए दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वापस लौटने पर बेटे के ना मिलने पर डॉ हरीश ने पुलिस को अपने बेटे के अपहरण की सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई। फुटेज में प्राची बच्चे को गोद में लिए जाती दिखाई दी। जिसके बाद फिलहाल डॉक्टर हरीश भी अपने परिवार को वापस लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।
बच्चे को लेकर मायके गई विवाहिता, बाप ने मचा दिया अपहरण का शोर