बाजारों में लौटी रौनक, कोरोना का खौफ बरकरार


मेरठ, संवाददाता। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने व्यापारियों को एक बड़ी राहत दी है। 22 मार्च से बंद बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। बताते चले कि पिछले कई दिनों से व्यापारी प्रशासन से बाजारों को खोलने की मांग कर रहे थे। बढ़ती मांगों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बफर जोन में बाजार किस तरह खोले जांएगे इसकी सूची बुधवार रात जारी की गई। बाजार खुलने की सूचना मिलते ही व्यापारियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी का धन्यवाद किया हैं। 
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के अनुसार आबूलेन, लालकुर्ती, सदर बाजार और बेगमपुल मार्केट को खोलने की अनुमति दे दी गई है। चरणबध्द तरीके से दायीं और बायीं तरफ की दुकानें खोली जांएगी। वहीें जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने के लिए सभी मजिस्ट्रेट को इंसीडेंट कमांडर बनाया है तथा व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करने की भी हिदायत दी है।