अब क्या इरादा है साहब!
विज्ञापनों में सीएम योगी की फोटो लगा समाज सेवी बन रहा तेल माफिया धनेंद्र जैन


मेरठ, वि.स। अपने कारनामों को लेकर लंबे समय तक सुर्खियों में रहने वाला धनेन्द्र जैन कोरोना काल में कोरोना योद्धा का खिताब लिए घूम रहा है। विज्ञापनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अपने को समाज सेवी बता रहा धनेन्द्र जैन दरअसल तेल माफिया है। मेरठ व आसपास के जिलों की जनता की गाढ़ी कमाई पर अपनी काली नजर रख इस तेल माफिया ने करोड़ों-अरबों के वारे-न्यारे किए हैं। इस माफिया के गोरखधंधे का खुलासा तब हुआ जब तत्कालीन आईजी आलोक सिंह की कार्रवाई का डंडा चला। कार्रवाई के दौरान मुख्यतः जो सबसे बड़ी बात का खुलासा हुआ वो यह था कि जलेबी के रंग से यह कारोबारी तेल बना मेरठ व आसपास के जिलों में सप्लाई कर रहे हैं। पिछले काफी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के कारण वाहनों के खराब होने की शिकायतें सामने आ रही थी। जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का जाल बिछाया गया था और इस कार्रवाई के दौरान तेल कारोबारी धनेन्द्र जैन के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ था। जिसके बाद यह माफिया प्रतिष्ठित अखबारों व चैनलों की हेडलाइन बना और अब मामला ठंडा होते ही इसने समाजसेवी का ढोंग रचना शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि तेल के खेल का मामला जब उजागर हुआ था तब इस पूरे मामले की गूंज शासन तक गई थी और इस मामले में तेल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी। वहीं अब भ्रष्टाचार के अथाह सागर में डूबा तेल माफिया धनेन्द्र जैन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति अपनाने वाले उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का सहारा लेता दिख रहा है तथा समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवा अपने को समाज सेवी और  कोरोना योद्धा बता रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति ने जनता की मेहनत की कमाई नकली तेल बेचकर डकारी हो उसका अब  समाजसेवी बन जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है और लोगों द्वारा कहते सुना जा रहा हैं कि अब इस तेल माफिया का अगला निशाना क्या है।