मेरठ, संवाददाता। लॉक डाउन से पहले एक ड्राइवर को दी गई उधारी वापस मांगना ट्रेवल एजेंसी संचालक को भारी पड़ गया। आरोप है कि ड्राइवर ने कुल्हाड़ी से ट्रेवल एजेंसी संचालक पर हमला बोल दिया। हमले में घायल ट्रेवल एजेंसी संचालक ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक शालीमार गार्डन गली नंबर नौ निवासी आसिफ पुत्र लियाकत ट्रेवल एजेंसी चलाता है। आसिफ के मुताबिक लॉक डाउन से पहले समर गार्डन निवासी ड्राइवर रिजवान पुत्र कारी हुसैन ने अपने घर में शादी की बात कहकर आसिफ से 30 हजार की रकम उधार ली थी। इसी बीच जिले में लॉक डाउन हो गया और रिजवान ने आसिफ की कार उसके घर पर खड़ी कर दी। आसिफ का कहना है कि पैसे की तंगी होने के कारण सोमवार को वह रिजवान के घर पर अपनी उधारी का तकादा करने गया था। आरोप है कि इसी दौरान रिजवान ने गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी लेकर आसिफ पर हमला बोल दिया। हमले के चलते सड़क पर भगदड़ मच गई। वहीं, कुल्हाड़ी लगने से घायल आसिफ जान बचाकर भागा और पुलिस चैकी पहुंचा। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी घर से फरार है।
ट्रेवल एजेंसी संचालक पर किया हमला