पिटाई होने पर काम छोड़कर भागे कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड


मेरठ, संवाददाता। लॉक डाउन को लेकर जहां जिले में किसी भी बाहरी व्यक्ति के गैरजरूरी आवागमन पर प्रतिबंध है। वहीं, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रह रहे एक बाहरी परिवार की सूचना देने पर दबंगों ने कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड्स की पिटाई कर डाली। घटना से दहशत में आए कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड जहां काम छोड़ कर चले गए हैं। वहीं, रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी ने मामले की तहरीर थाने में दी है।
दरअसल, मामला बिजली बंबा बाईपास स्थित ईरा गार्डन स्टेट कॉलोनी का है। कॉलोनी की रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री इरफान चैधरी के मुताबिक लगभग 10 दिन पहले दिल्ली निवासी एक परिवार कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर आकर रुका था। आरोप है कि लॉक डाउन में बाहरी व्यक्तियों को शरण देने की शिकायत करने पर उक्त व्यक्ति ने शुक्रवार को कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद दहशत में आए कॉलोनी के दोनों गार्ड्स काम छोड़ कर चले गए। कॉलोनी के निवासियों ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद शनिवार ब्रह्मपुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कॉलोनी के निवासियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति की मेहमान नवाजी ना करने के निर्देश दिए हैं।