पुलिस ने किया बैंक लूट का खुलासा, पांच गिरफ्तार


मेरठ, संवाददाता। कुछ दिन पहले थाना टीपी नगर क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों के एक दर्जन से अधिक साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। 
 एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की    बाइकों का प्रयोग किया गया था। घटना में अब तक कुल 11 लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चलें कि बीती 16 नवंबर की दोपहर बाइक सवार चार बदमाशों ने स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में लूटपाट की कोशिश की थी। मगर इसी दौरान बैंक के एक कर्मचारी द्वारा सायरन बजा देने से घबराए बदमाश गार्ड की बंदूक लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश अपनी दोनों बाइक बिजली बंबा बाईपास पर छोड़कर फरार हो गए थे। आज पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने इस पूरी घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया की लूट की घटना को अखलत, औसाफ, आसिफ और सोहेब ने अंजाम दिया था। घटना के लिए चोरी की बाइकों का इंतजाम भूरे और सोहेब ने किया था। वारदात को अंजाम देने में फिलहाल कुल 11 बदमाशों के नाम सामने आए हैं। हालांकि घटना के पीछे 1 दर्जन से अधिक बदमाशों का हाथ बताया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने फिलहाल चोरी की बाइक का इंतजाम करने वाले और लूट की योजना बनाने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शानू मुजम्मिल आदिल मोईन और सोहेब है। अन्य बदमाशों की तलाश में यूपी सहित दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के जिलों में पुलिस दबिश दे रही है।